ये है पपीते की खेती का सही तरीका, लाखों कमाएगा किसान

पपीते का एक स्वस्थ पौधा एक सीजन में 40 किलो तक फल देता है। इससे किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं।

पपीते से आमदनी

पपीते की खेती साल के 12 महीने की जा सकती है। हालांकि इस पर लू और पाले का असर काफी पड़ता है।

कब करें खेती

पपीते उगाने के लिए 22 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान काफी उचित माना जाता है।

तापमान

मिट्टी का pH 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इसके लिए दोमट मिट्टी बढ़िया होती है।

ऐसी होनी चाहिए मिट्टी

नर्सरी में पौधे को अंकुरित करने के बाद पौधे को 1.8 से 2.4 मीटर की दूरी पर लगाएं।

कितनी हो पौधे की दूरी

NPK (15:15:15) के मिश्रण को आप हर 2-3 महीने में डालें। साथ ही नीम के तेल का छिड़काव भी करें।

क्या डालें खाद

जब फल के शीर्षभाग में पीलापन आ जाए तो डंठल सहित इसकी तुड़ाई कर लेनी चाहिए।

कब करें तुड़ाई