एक बार लगाएं कटहल का पेड़ 12 साल तक होगी किसानों की मोटी कमाई 

एक हेक्टेयर में कटहल के 150 पौधे लगाए जा सकते हैं। ये 12 साल खूब फल देते हैं। इसके बाद फल कम हो जाते हैं। 

कटहल की खेती

वैसे तो कटहल सर्दी को छोड़कर हर मौसम और हर मिट्टी में उग जाता है। लेकिन दोमट बलुई मिट्टी बढ़िया मानी जाती है।

कौन सी मिट्टी उपयुक्त

कटहल की पहले गमले या पॉलीथीन में रोपाई कर लें और इसके लिए मिट्टी 80% और वर्मीकंपोस्ट 20% रखें।

खेत ऐसे करें तैयार

खेत की गहरी जोताई करके उसे समतल करें। खेती की भूमि में गोबर जरूर डालें।

ध्यान रहे ये बात

पहले रोपाई करके सिंचाई कर दें। उसके बाद गर्मियों में 15-20 दिन में सिंचाई करें। बारिश में जलनिकासी का ध्यान रखें।

सिंचाई

जिन खेतों में कटहल लगाए होते हैं, उनमें इलायची, काली मिर्च, हल्दी, अदरक की खेती हो सकती है।

डबल खेती

कटहल का फल आने में 5-6 साल लग जाते हैं लेकिन इसके बाद किसान 4-5 लाख सालाना कमाई कर सकते हैं।

लाखों का फायदा