बुआई के लिए 50% पर मिल रहे हैं बीज, ऐसे उठाएं सब्सिडी का फायदा

यूपी सरकार की एडवाइजरी जारी हुई है,जिसमें बताया गया है कि सभी प्रकार के बीजों पर 50% छूट दी जा रही है।

सरकार दे रही सब्सिडी

किसानों को सलाह दी जा रही है कि धान की बुआई से पहले वो ढैंचा की बुआई कर लें।

ये दी है सलाह

ढैंचा की बुआई से नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ेगी। इसके अलावा खरपतवार भी कम होगी।

ये होंगे फायदे

किसानों को इसके लिए सरकारी बीज केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कैसे मिलेंगे ये बीज

ये बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर पीओएस मशीनों के जरिये मिलेंगे। किसान मोबाइल और आधार साथ रखें।

कैसे होगा वितरण

बासमती धान, बासमती पूसा 1718, बासमती 1728, 1692 के साथ मोटा धान। इसके अलावा तिल, मूंग के बीज भी हैं।

कौन से मिलेंगे बीज