छानी हुई चायपत्ती का करें इस्तेमाल, हरे-भरे बने रहेंगे पौधे

अकसर हम चाय बनाकर छानी हुई चायपत्ती को फेंक देते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

छानी हुई चायपत्ती

इस्तेमाल की गई चायपत्ती से आप अपने किचन गार्डन के लिए खाद तैयार कर सकते हैं।  

बनती है खाद

इसके लिए आपको बची हुई चायपत्ती को अच्छी तरह से धूप में सुखाना है।

कैसे बनाएं खाद

अब इस सुखाई गई चायपत्ती को मिट्टी के बर्तन में रख लीजिए।

मिट्टी के बर्तन में रखें

छोटे पौधों के लिए जरूरी है कि आप इस खाद का एक चम्मच ही इस्तेमाल करें।

कम मात्रा में करें इस्तेमाल

चायपत्ती वाली खाद में नाइट्रोजन बहुत होता है, जिससे की पौधे जल झुलस सकते हैं।

झुलस सकता है पौधा