ऐसे करें आड़ू की खेती, एक एकड़ से कमाएंगे 5 लाख रुपये

आड़ू की खेती में बीमारियां कम होती है और रखरखाव भी काफी कम लगता है। 

रखरखाव

आड़ू के पेड़ में जनवरी में फूल आते हैं और मई में इसकी तुड़ाई होती है। 

कब तैयार होता है फल

दो साल बाद आड़ू का पौधा फल देता है। लेकिन पहली बार में एक पेड़ से 10-15 किलो फल मिलते हैं।

कब आते हैं फल

आड़ू का पेड़ जैसे जैसे बढ़ता है, वैसे वैसे इसका प्रोडक्शन बढ़ता है। 4-5 साल बाद प्रति हेक्टेयर 5 लाख की कमाई की जाती सकती है

5 लाख तक का फायदा

उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रभात और शान ए पंजाब किस्म लगाई जाती हैं।

कौन सी किस्म लगाएं?

आड़ू के पौधे की रोपाई मई तक कर लें ताकि मानसून में पौधे अच्छे से बढ़ सकें।

कब लगाएं पौधा?

जिन गड्ढों में पौधे लगाने हैं उसमें करीब 4-5 दिन के लिए वर्मीकंपोस्ट और गोबर खाद का मिश्रण डालें। फिर रोपाई करें।

कितनी खाद डालें

इस पौधे में खास सिंचाई की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब फल आ जाएं तब हर 10 दिन में सिंचाई करें।

सिंचाई