कम पैसों में तरबूज से होती है बंपर कमाई, ऐसे करें खेती

गर्मियों में तरबूज सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसकी खेती से अच्छी कमाई होती है।

गर्मियों में तरबूज

तरबूज के लिए गर्म और औसत नमी वाला वातावरण काफी बढ़िया माना जाता है।

कब करें बुआई?

इसके लिए रेतीली दोमट मिट्टी काफी बेहतर मानी जाती है। इसलिए नदियों के किनारे तरबूज काफी उगता है।

कैसी चाहिए मिट्टी?

तरबूज की बुआई मार्च तक कर ली जाती है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रो में अप्रैल तक लोग बुआई करते हैं।

कब करें बुआई?

तरबूज की फसल दो-तीन महीने में तैयार हो जाती है। रंग-आकार देखकर ही इसे तोड़ सकते हैं।

कब तोड़ें?

एक हेक्टेयर खेत में करीब 500 क्विंटल तक की फसल ले सकते हैं। इससे एक बारे में करीब 3 लाख तक कमाई हो सकती है।

कितनी कमाई