मानसून में ऐसे बचाएं अपनी गाय-भैंसे, बहुत खतरनाक है ये बीमारी

मानसून में अकसर गाय-भैसों को गलघोंटू नाम की संक्रामक बीमारी हो जाती है।

मानसून की बीमारी

इस बीमारी में पशु सांस नहीं ले पाते। गले में सूजन, दस्त और पेट भी फूल जाता है।

लक्षण

गलघोंटू में गाय-भैंस को तेज बुखार भी आता है और उनकी मौत भी हो सकती है।

मर सकता है पशु

आपके पशु को ये बीमारी ना हो, इसलिए पशुपालक इसके लक्षणों की निरंतर जांच करते रहें।

करते रहे जांच

बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर बिना किसी देरी के तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाएं।

कैसे करें बचाव

मानसून से पहले ही पशुओं को एचएस टीका लगवा लेना चाहिए। वहीं संक्रमित पशु को अलग रखें।

टीकाकरण जरूरी 

मानसून के दौरान अगर गलघोंटू बीमारी होती है तो संक्रमित गाय या भैंस को अलग स्थान पर रखें।

बीमार पशु अलग रखें