Black Section Separator

बारिश में ट्रैक्टर को रखना है फिट एंड फाइन, तो ध्यान रखें ये 10 बातें

Black Section Separator

मानूसन से पहले ही ट्रैक्टर सर्विस कराएं क्योंकि बारिश होते ही रोपाई बुआई शुरू हो जाती है।

Off-white Banner

1. सर्विस

Black Section Separator

एयर फिल्टर साफ करना बहुत जरूरी है। ताकि ट्रैक्टर ठीक से चले और एवरेज भी दे।

Off-white Banner

2. एयर फिल्टर

Black Section Separator

ट्रैक्टर में कूलेंट की जगह पानी ना मिलाएं। ये आपके ट्रैक्टर को गर्म होने से बचाता है।

Off-white Banner

3. कूलेंट

Black Section Separator

बारिश में  ट्रैक्टर के पार्ट में पानी ना जाए, इसलिए हुड लगाकर रखना जरूरी है।

Off-white Banner

4. ट्रैक्टर हुड

Black Section Separator

डीजल टैंक का भी खास ध्यान रखना चाहिए जिससे की इसमें पानी ना जाए।

Off-white Banner

5. डीजल टैंक कैप

Black Section Separator

खेत में पानी और कीचड़ में ट्रैक्टर खूब चलता है। इसलिए स्टीयरिंग का ऑयल फिल रखें।

Off-white Banner

6. स्टीयरिंग

Black Section Separator

रोटावेटर को ट्रैक्टर से जोड़ते वक्त सभी सेफ्टी इक्विपमेंट को लगा देना चाहिए।

Off-white Banner

7. रोटावेटर

Black Section Separator

फ्रंट एक्सल की ऑयल फिलिंग नहीं करवाते हैं तो आपके ट्रैक्टर को नुकसान हो सकता है।

Off-white Banner

8. 4WD फ्रंट एक्सल

Black Section Separator

ग्रीसिंग करना जरूरी है क्योंकि बरसात का पानी जाने से एक्सल में परेशानी आ सकती है।

Off-white Banner

9. ग्रीसिंग करें

Black Section Separator

मानसून के बाद अगर ट्रैक्टर को महीने भर तक खड़ा करना है क्लच लॉक कर दें। 

Off-white Banner

10. क्लच लॉक