Black Section Separator

पीली हल्दी नहीं किसान नीली हल्दी से कमा रहे मोटा मुनाफा, जानिए खासियत

Black Section Separator

पीली हल्दी के मुकाबले किसान नीली हल्दी भी खेतों में खूब उगा रहे हैं।

Black Section Separator

नीली हल्दी का इस्तेमाल दवा बनाने में होता है और खांसी, बुखार जैसी बीमारियां दूर होती हैं।

Black Section Separator

इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक में भी होता है और इसे डायरेक्ट चेहरे पर दूध के साथ लगा सकते हैं।

Black Section Separator

नीली हल्दी मार्केट में 500 से 3000 हजार रुपये किलो तक बिकती है।

Black Section Separator

इसकी मार्केट में काफी डिमांड है और ये पीली हल्दी के मुकाबले ज्यादा पैदावार देती है।

Black Section Separator

1 एकड़ में 12 से 15 क्विंटल नीली हल्दी होती है जबकि जबकि पीली हल्दी 10 से 12 क्विंटल।

Black Section Separator

इसके लिए दोमट मिट्टी अच्छी होती है और इसे लगाने के लिए जून का महीना सबसे बेस्ट होता है।

Black Section Separator

ध्यान रहे कि नीली हल्दी की जहां खेती करें, वहां जल निकासी ठीक से होती हो।

Black Section Separator

नीली हल्दी के खेतों में जैविक खाद का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे अच्छी उपज होगी।