Black Section Separator

जमकर होगी केले की पैदावार, बस इन 10 बातों का हमेशा रखें ख्याल

Black Section Separator

केले के लिए 15°C और 35°C के बीच का तापमान बढ़िया माना जाता है।

Off-white Banner

1. जलवायु

Black Section Separator

केले के लिए pH 5.5 से 7.5 वाली मिट्टी उचित होती है। दोमट मिट्टी में अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।

Off-white Banner

2. मिट्टी

Black Section Separator

स्थानीय जलवायु और बाजार की मांग के हिसाब से ही केले की किस्म का चुनाव करें।

Off-white Banner

3. किस्म का चयन

Black Section Separator

रोपण के लिए 60x60x60 सेमी के गड्ढे खोदें और सड़े गोबर की खाद डालें। 

Off-white Banner

4. रोपण विधि

Black Section Separator

केले को नियमित पानी चाहिए होता है लेकिन ध्यान रखें कि जलभराव ना हो।

Off-white Banner

5. जल प्रबंधन 

Black Section Separator

केले में खाद थोड़ी ज्यादा लगती है। इसमें जिंक, बोरॉन और मैग्नीशियम का ध्यान रखें।

Off-white Banner

6. पोषक तत्व

Black Section Separator

केले में घुन, नेमाटोड और एफिड खूब लगते हैं। इनका उपचार करें और संक्रमित पौधे हटाएं।

Off-white Banner

7. कीट-रोग प्रबंधन

Black Section Separator

केले में भी खरपतवार दूर करना जरूरी है। इसके मैनुअल या रासायनिक तरीके से कर सकते हैं।

Off-white Banner

8. खरपतवार 

Black Section Separator

पौधे बड़े होते हैं तो सहारे के लिए बांस लगाएं और केले की छटाईं भी करें।

Off-white Banner

9. सहारा और छंटाई

Black Section Separator

केले की कटाई 12-15 महीने बाद कर सकते हैं और लेकिन कटी हुई फसल को छायां में रखें।

Off-white Banner

10. कटाई