Black Section Separator

पशु भी खुश होकर देंगे ज्यादा दूध, अगर अपनाएंगे दुहने का ये तरीका

Black Section Separator

गाय- भैसों से बढ़िया दूध लेने के लिए उनके खानपान का खूब ख्याल रखा जाता है।

Black Section Separator

लेकिन क्या आपको पता है कि दुहने के सही तरीके से आपको और ज्यादा दूध मिल सकता है।

Black Section Separator

आइए इसलिए आज हम आपको अच्छे से दुहने के तौर तरीके के बारे में बताते हैं।

Black Section Separator

सबसे पहले तो आप अपनी गाय-भैंसों या किसी भी दुधारू पशु को दुहने का टाइम फिक्स करें।

Black Section Separator

अपने पशुओं को दुहने से पहले उसे प्यार से दुलारें और सहलाएं

Black Section Separator

दुधारू पशुओं के साथ मारपीट ना करें और ना ही उन्हें परेशान करें।

Black Section Separator

दुहते वक्त आप हाथ में अंगूठी जैसी वस्तुएं ना पहनें और नाखून भी काटकर रखें।

Black Section Separator

दुहने की प्रक्रिया जल्दी रखें क्योंकि फिर थन की ग्रंथियां सिकुड़ जाती है।

Black Section Separator

दुहते समय थन के बीच में उंगलियां न रखें, इससे सूजन सकती है।

कम पानी में भी बढ़िया पैदावार देती हैं आलू की ये किस्में, जान लें इनकी खासियत