सालों साल बांस की खेती से कमाएं पैसे, सरकार भी देती है सब्सिडी

बांस को हरा सोना भी कहा जाता है और मार्केट में इसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है।

हरा सोना

नर्सरी से पौधे लाकर इसे 2x2 फीट के गड्ढे में लगाएं। फिर गोबर की खाद डाल दें।

कैसे उगाएं

बांस हर तरह की मिट्टी पर उगाया जाता है। बस ध्यान रहे कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली न हो।

कैसी हो मिट्टी

एक बार बांस का पौधे लगाने के बाद उसे रोज एक महीने तक पानी दें।

सिंचाई

ये  4 साल में पूरी तरह तैयार हो जाता है। कटाई के बाद भी ये बढ़ जाता है।

कब होता है तैयार

सरकार ने 2006 में बांस मिशन शुरू किया था। जिसमें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

सरकार की सब्सिडी 

सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए राष्‍ट्रीय बांस मिशन की आधिकारिक वेबसाइट nbm.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कहां करें आवदेन