Black Section Separator

नई तकनीक से गन्ने की खेती, 1 आंख से निकलेंगे 20 किल्ले साथ में पानी बचत

Black Section Separator

गन्ने की खेती हमारे देश में काफी बड़े पैमाने पर की जाती है।

Black Section Separator

गन्ने की खेती के लिए किसान कई तकनीक अपनाते हैं लेकिन सबमें फायदा नहीं होता।

Black Section Separator

हालांकि वर्टिकल बड विधि से किसानों ने काफी बंपर पैदावार हासिल की है।

Black Section Separator

इस विधि से एक गन्ने की आंख से लगभग 20 गन्ने निकलते हैं।

Black Section Separator

इतना ही नहीं वर्टिकल बड की वजह से 70% पानी कम लगता है।

Black Section Separator

इस विधि में  4-5 पांच कुंटल बीज लगता है जबकि सामान्य विधि में 35-40 कुंटल

Black Section Separator

इसमें एक एकड़ में चार हजार 'बड' यानी गन्ने की आंखे खेत में बोई जाती हैं।

Black Section Separator

वर्टिकल बड विधि में गन्ना कूंड में ऊपर खड़ी गुल्ली के रूप में बोया जाता है।

Black Section Separator

गन्ने को ज्यादा धूप की जरूरत होती है और इससे ये जरूरत पूरी होती रहती है।