Black Section Separator

पराली को फायदे का सौदा बना देता है ये कृषि यंत्र, नहीं पड़ती जलाने की जरूरत

Black Section Separator

पराली जलाने की देश में एक बड़ी समस्या है। जिससे प्रदूषण फैलता है।

Black Section Separator

पराली को जलाने के बजाय गट्ठर बनाकर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Black Section Separator

बेलर नाम का यंत्र फसल कटाई के बाद पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देता है।

Black Section Separator

कटी हुई पराली चैंबर में इक्ट्ठा होती है और बेलर इसे रस्सी या तार से बांध देता है।

Black Section Separator

गट्ठर तैयार होने के बाद किसान इस पराली को बेच सकते हैं या खेत में छोड़ सकते हैं।

Black Section Separator

पराली गट्ठर का उपयोग बायोगैस उत्पादन के लिए किया जा सकता है।

Black Section Separator

इन गट्ठरों को किसान पेपर मील में भी बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

Black Section Separator

बता दें कि 1 एकड़ खेत में करीब 20 क्विंटल पराली निकलती है।

Black Section Separator

बेलर रोजाना 20 से 30 एकड़ खेत से पराली को उठा सकता है।