आधे दाम पर ऐसे मिलेगी सुपर सीडर मशीन, समय और लेबर की होगी बचत

ये मशीन खेतों के अवशेषों को नष्ट करने, जुताई और बुवाई करने का काम एक साथ करती है।

सुपर सीड मशीन

इससे समय और लेबर दोनों की बचत होती है। पराली जलाने की समस्या से निदान मिलता है। 

फायदा

ये मशीन उन किसानों के लिए काफी उपयोगी है जो धान की खेती के बाद गेहूं और चने की बुवाई करते हैं।

यहां भी उपयोगी

योजना के तहत किसानों को ये मशीन 50% तक सब्सिडी पर मिल रही है। ये मशीने 80 हजार से 3 लाख रुपये की होती हैं।

50% सब्सिडी

अनुसूचित जाति-जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व महिला किसानों को 50% जबकि बाकियों को  40% सब्सिडी दी जा रही है।

किन्हें मिलेगी सब्सिडी 

मध्य प्रदेश सरकार ये स्कीम दे रही है। इसके लिए MP Kisan App या kisan.mp.gov.in पर आवदेन करें। 

कहां करें आवेदन

आधार कार्ड, खसरा बी-1 की कॉपी, आईडी, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए)।

ये दस्तावेज जरूरी