Black Section Separator

सितंबर में लगाएं ये 3 सब्जियां, सर्दियों में होगी मोटी कमाई

Black Section Separator

सितंबर के महीने में किसान सर्दियों के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Black Section Separator

ये बारिश का आखिरी महीना होता है और फसल उगाने का अच्छा टाइम भी होता है।

Black Section Separator

इस महीने की उगाई हुईं फसलें सर्दियों में फायदा देती हैं। 

Black Section Separator

पहली फसल गाजर है और इसका हलुआ भी खूब खाया जाता है।

Black Section Separator

वहीं सितंबर के महीने में ही मूली और चुकंदर भी खेतों में लगा सकते हैं।

Black Section Separator

इन दोनों का ही सालाद के रूप में खूब इस्तेमाल किया जाता है। 

Black Section Separator

गाजर, मूली और चुकंदर ये तीनों ही जड़ वाली सब्जियां हैं।

Black Section Separator

आपकी ये तीनों ही फसलें सर्दी के दिनों में तैयार हो जाएंगी

Black Section Separator

इनकी सर्दियों में खूब मांग रहती है, इसलिए कीमत अच्छी मिलती है।