किचन वेस्ट से बनाइए ये 6 तरह की खाद, हमेशा हरा भरा रहेगा आपका गार्डन

किचन वेस्ट से आप बेहतरीन खाद बना सकते हैं। इससे घर के पौधों को बहुत फायदा मिलेगा।

किचन वेस्ट से खाद

सबसे नीचे पत्ते रखें फिर कोकोपीट। इसके बाद जिस भी वेस्ट की खाद बनानी है वो डालें और समय समय पर मिक्स करते रहें।

कैसे तैयार करें

लहसुन और प्याज के छिलकों की खाद पौधे में पोटेशियम की कमी को पूरा करती हैं।

लहसुन-प्याज के छिलके

केले के छिलके की खाद जल्दी बनती है और इसके जरिए पौधों को पोटाश मिलता है। 

केले के छिलके

चाय की पत्ती की खाद फूलों के लिए रामबाण होती है। अगर गुलाब में फूल ना आएं तो ये खाद जरूर डालें।

चाय की पत्ती

इनकी खाद बनने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन ये नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का अच्छा सोर्स होते हैं।

मौसंबी और संतरे के छिलके

अंडों के छिलके से आप बढ़िया जैविक खाद तैयार कर सकते हैं जिनसे पौधे तेजी से बढ़ते हैं।

अंडे के छिलके

इसे आम तौर पर घर में लोग तैयार करते हैं। तमाम तरह की सब्जियों के वेस्ट से इसे तैयार किया जाता है। 

मिक्स कम्पोस्ट