कम खर्चा और लाखों में कमाई, ऐसे करें खीरे की खेती

खीरे की खेती अब हर सीजन में होती है। इसे आप खरीफ, रबी और जायद तीनों सीजन में उगा सकते हैं।

हर सीजन में कामयाब

खीरे की बुआई के लिए  रेतीली दोमट व भारी मिट्टी दोनो ही बढ़िया मानी जाती हैं।

कैसी चाहिए मिट्टी?

जून-जुलाई में अगर खीरा लगाते हैं तो ध्यान रहे कि उसे मचान या जाल बनाकर लगाएं।

बरसात में रखें ख्याल

पूसा संयोग, स्वर्ण पूर्णिमा, पूसा उदय, पूना खीरा, स्वर्ण अगेती, पंजाब सलेक्शन ये खीरे की अच्छी किस्में मानी जाती हैं।

उत्तम किस्में

गर्मियों में हर 15-20 दिन में निराई गुड़ाई करते रहें और पानी आवश्यकतानुसार ही दें।

निराई गुड़ाई

अगर आपकी प्रति एकड़ लागत 35 से 50 हजार है तो इसमें 3 महीने में करीब दो से ढाई लाख कमा सकते हैं।

कितनी कमाई