Black Section Separator

देसी चना की ये किस्म कराएगी बढ़िया मुनाफा, 20% अधिक है पैदावार

Black Section Separator

ICAR पटना के एक वैज्ञानिक ने देसी चने की एक नई किस्म का इजात किया है।

Black Section Separator

इस किस्म से किसान 20% अधिक पैदावार का लाभ उठा सकते हैं।

Black Section Separator

इसी बड़ी मेहनत से 10 साल के शोध के बाद विकसित किया गया है।

Black Section Separator

ICAR ने इस नई किस्म का नाम स्वर्ण लक्ष्मी रखा है।

Black Section Separator

स्वर्ण लक्ष्मी की खेती सिर्फ रबी के मौसम में ही की जा सकती है।

Black Section Separator

इसकी खासियत ये भी है कि इसके 100 दानों का वजन सिर्फ 22 ग्राम होता है।

Black Section Separator

इसकी पैदावार की बात करें तो किसान प्रति हेक्टेयर 18-20 क्विंटल उपज ले सकते हैं।

Black Section Separator

इस किस्म में रोगों से लड़ने की अधिक क्षमता है और ये काफी बेहतर है।

Black Section Separator

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की जलवायु इसके लिए उपयुक्त है।