बरसात से पहले कर लें इन 5 फसलों की खेती, बरसेगा पैसा है पैसा

मानसून आ गया है और ठीक इससे पहले अगर आप कुछ फसलों की खेती कर लेते हैं तो काफी फायदा होगा। सकी डिमांड भी रहती है।

मानसून खेती

मिर्च की मांग तो सालभर रहती है। इसलिए इस बरसात में अगर मिर्च की खेती करते हैं तो ये फायदेमंद रहेगी।सकी डिमांड भी रहती है।

मिर्च

मिर्च के साथ ही अगर आप धनिया भी लगाते हैं तो बरसात के मौसम में ये अच्छी फसल देती है और मार्केट में भी डिमांड रहती है।

धनिया 

बैंगन की पौध अगर मिड जून में लगा लेते हैं और जुलाई में रोपाई कर देते हैं तो ये अगस्त से प्रोडक्शन देने लगेगा।

बैंगन 

अगर आप बरसात वाला खीरा बो रहे हैं तो इसे ऊंचे खेत में लगाएं या जाल और मचान के ऊपर ही लगाएं। 

खीरा 

करेला के लिए भी आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि खेत में पानी ना भरें। इसे भी जाल या मचान पर लगाएं।

करेला

ये सभी फसलें एक करीब 3-4 महीने तक आपको प्रोडक्शन देंगी और प्रति एकड़ दो से तीन लाख का फायदा मिल सकता है।

होगी कमाई