खेत के लिए गोबर हो सकता है खतरनाक, हमेशा बरतें ये सावधानी

आजकल जैविक खेती का काफी चलन है और इसमें गोबर का इस्तेमाल काफी किया जाता है।

गोबर का इस्तेमाल

जैविक खेती के लिए गोबर की खाद काफी बढ़िया माना जाती है। इसका जमकर इस्तेमाल भी होता है।

गोबर की खाद

याद रखें कि खेत में सिर्फ गोबर की खाद ही डालें, सीधा गोबर डालेंगे तो ये नुकसानदायक होगा।

सीधा गोबर ना डालें

गोबर में मीथेन गैस निकलती है जो मिट्टी की उपजाऊ क्षमता कम कर देती है।

क्यों है हानिकारक  

सीधा गोबर डालेंगे तो इससे फंगस और कई तरह के रोग लग सकते हैं। 

लगते हैं रोग

किसान हमेशा ही गोबर की खाद बनाकर ही इसका इस्तेमाल खेत में करें।

कैसे करें इस्तेमाल