Black Section Separator

इन सब्जियों के लिए बेस्ट है अगस्त का महीना, अभी कर डालें इनकी खेती

Black Section Separator

अगस्त का महीना बारिश वाला महीना होता है, जिसमें सब्जियां भी उगा सकते हैं।

Black Section Separator

इस महीने में कई सारी सब्जियों की खेती की जा सकती है।

Black Section Separator

इस महीने में बारिश की वजह से सिंचाई भी अच्छी हो जाती है।

Black Section Separator

हरी सब्जियों में भिंडी लगा सकते हैं। इसका पौधा बारिश में अच्छा पनपेगा।

Black Section Separator

भिंडी के अलावा किसान लोबिया, टमाटर और धनिया की खेती कर सकते हैं।

Black Section Separator

अगस्त के महीने में शलजम, मूली और गाजर की खेती भी कर सकते हैं।

Black Section Separator

इस बारिश वाले मौसम में किसानों के पास फूल गोभी और गांठ गोभी का भी विकल्प है।

Black Section Separator

अगस्त के महीने में ही पालक की खेती करना भी बढ़िया माना जाता है।

Black Section Separator

किसान अगर अगस्त के महीने में ही ये सब्जियां लगा लेते हैं तो उन्हें बढ़िया फायदा होगा।