मिट्टी को उपजाऊ बना देता है जिप्सम, तेजी से बढ़ती है फसल

जिप्सम एक उर्वरक है जिसका इस्तेमाल मिट्टी को उपजाऊ बनाने और मिट्टी सुधार में किया जाता है।

क्या है जिप्सम?

जिप्सम से पौधे एक बराबर बढ़ते हैं और ये इन्हें बीमारियों से भी बचाता है।

रोगों से बचाए

तिलहन जैसी फसलों के लिए ये बहुत कारगर है। इससे फसल में तेल की मात्रा बढ़ जाती है।

जिप्सम का फायदा

जिप्सम से मिट्टी को पोटाश, फास्फोरस, कैल्शियम और सल्फर जैसे पोषक तत्व मिलते हैं। 

ये होते हैं पोषक तत्व

जिप्सम डालने से मिट्टी के पीएच लेवल का संतुलन बना रहता है और ये कंट्रोल में रहता है। 

मिट्टी संतुलन

जिप्सम के भले ही फायदे हैं लेकिन इसका इस्तेमाल मिट्टी की जांच के बाद ही सही मात्रा में करें।

कब करें इस्तेमाल?