कैमिकल से रहना है दूर तो नमक का करें छिड़काव, पौधों की होगी ग्रोथ

नमक सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि पौधों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

नमक के फायदे

खेत में नमक का छिड़काव करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है और मिट्टी गुणकारी बनती है।

मिट्टी में आती है नमी

खेत में नमक छिड़कने से पौधों को कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं जिनसे पौधा बढ़ता है।

पोषक तत्व

जो लोग पौधों में कैमिकल नहीं छिड़कना चाहते वो नमक का छिड़काव कर सकते हैं।

कैमिकल से रहें दूर

नमक का कीटनाशक के तौर पर भी खेत में छिड़काव किया जाता है।

कीटनाशक

हालांकि सलाह दी जाती है कि नमक को सिर्फ मिट्टी की जांच के बाद और विशेषज्ञों से पूछकर डालें। 

सलाह पर ही डालें नमक