Black Section Separator

धान में लग जाए झुलसा रोग, तो सिर्फ 650 रुपये में दूर होगी ये बीमारी

Black Section Separator

बारिश के मौसम में पूरे भारत में बड़ी मात्रा में धान लगाया जाता है।

Black Section Separator

धान का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इसमें भी कई तरह के रोग लगते हैं।

Black Section Separator

धान में झुलसा रोग भी लगता है जो कि जेंथोमोनास ओराइजी जीवाणु से फैलता है।

Black Section Separator

इस रोग में पत्तियां नोक और बगल से मुर्झानी शुरू हो जाती है।

Black Section Separator

ये रोग रोपाई के 30 दिन बाद शुरू होता है और इसके एक महीने बाद जरूर निरीक्षण करें।

Black Section Separator

झुलसा रोग पूरे खेत में कहीं भी लगता है और धीरे-धीरे फैलना शुरू हो जाता है।

Black Section Separator

इसे कंट्रोल करने के लिए फंगीसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कृषि केंद्र सलाह जरूर लें।

Black Section Separator

झुलसा रोग के लिए लस्टर 484 एमएल प्रति एकड़ डाल सकते हैं, जिसकी कीमत 1250 रुपये तक है।

Black Section Separator

इसके अलावा गौडीवा सुपर भी है जिसकी कीमत 650 रुपये प्रति एकड़ रहती है।