हल्दी की खेती देगी 3 गुना फायदा, जानें कब और कैसे लगाएं इसका पौधा

हल्दी का उपयोग ना सिर्फ सब्जी में मसालों के रूप में किया जाता है बल्कि इसे कॉस्मेटिक में भी इस्तेमाल किया जाता है।

हल्दी का बिजनेस

हल्दी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी बढ़िया होती है। खेत की 3-4 बार जुताई के बाद उसे समतल कर लें।

कैसी मिट्टी लें?

किसान खेत में 100 किलो नाइट्रोजन, 60 किलो पोटास और 60 किलो फॉस्फेट का उपयोग प्रति हेक्टेयर के हिसाब से करें।

ये उर्वरक डालें

रोपाई से पहले कारबेंडाजिम दो ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर बीज उपचार करें। 

बीज उपचार

किसान ये साल में 2 बार कर सकते है। पहला मार्च से अप्रैल के महीने में और दूसरा जून और जुलाई के महीने में।

कब करें बोआई

हल्दी की खेती में 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से गोबर खाद डालें। ये काफी फायदेमंद होती है।

गोबर खाद का प्रयोग

हल्दी की फसल 7-8 महीने में तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर में 150 से 200 क्विंटल हल्दी तैयार हो जाती है।

कब तैयार होगी फसल