कद्दू से भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, इन बातों का रखें ख्याल

कद्दू खाने के कई फायदे हैं, इसलिए लोग इसे खूब खाते हैं और इसकी डिमांड भी रहती है।

फायदेमंद कद्दू 

चूंकि कद्दू की डिमांड अच्छी है तो किसान इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कद्दू से कमाई

किसानों को कद्दू बोने से पहले अच्छे से गहरी जुताई कर लेनी चाहिए।

गहरी जुताई

खेत जोतने के बाद इसमें गोबर की खाद डालें और मिट्टी में अच्छे से मिला दें।

गोबर खाद डालें

ध्यान रहे कि कद्दू के बीजों को क्यारी बनाकर 2-2 फीट की दूरी पर लगाएं।

कैसे लगाएं पौधे

सिंचाई वैसे हर हफ्ते करें लेकिन एक बार खेत की नमी पहले चेक कर लें।

कब करें सिंचाई

कद्दू बोने के 45 दिन बाद जैविक खाद डालें और आपकी फसल करीब 3 महीने में तैयार हो जाएगी।

इस तरह रखें ख्याल