Black Section Separator

जीवामृत से सोना हो जाती है मिट्टी, घर पर ऐसे करें तैयार

Black Section Separator

जीवामृत सबसे प्रभावशाली जैविक खाद में से एक है। इससे मिट्टी को पोषक तत्व मिलते हैं।

Black Section Separator

इसे बनाने के लिए एक ड्रम में 200 लीटर पानी के साथ 10 किलो गाय का गोबर और मूत्र डालें।

Black Section Separator

इसके अलावा 1 किलो बेसन, पुराना गुड़ और 1 किलो मिट्टी डालकर मिश्रण बना दें।

Black Section Separator

इस मिश्रण को 3 से 4 दिन के लिए छांव में रख दें और ये पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

Black Section Separator

एक एकड़ जमीन में किसान 200 लीटर जीवामृत का इस्तेमाल खेत में महीने में 2 बार करें।

Black Section Separator

जीवामृत को किसान खेत में छिड़काव कर सकते हैं या सिंचाई के माध्यम से दे सकते हैं।

Black Section Separator

जीवामृत महंगी खाद का अच्छा ऑप्शन है और इसे डालने से कीटनाशक की जरूरत नहीं होती।