Black Section Separator

जैविक खाद में बेस्ट है नाडेप, खेत में डालें मिट्टी उगलेगी सोना

Black Section Separator

आजकल कई तरह की जैविक खाद बन रही है जिसमें नाडेप बेस्ट मानी जाती है।

Black Section Separator

नाडेप कंपोस्ट से मिट्टी को भरपूर पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे बंपर फसल होती है।

Black Section Separator

नाडेप बनाने के लिए आपको एक टांका तैयार करना होता है जिसकी 9 इंच दीवार हो।

Black Section Separator

टांका 10 फीट लंबा, 6 फीट चौड़ा और 3 फीट गहरा होना चाहिए।

Black Section Separator

नाडेप के लिए सूखे हरे पत्ते, छिलके, डंठल, जड़ें व सब्जियों के अवशेष ले सकते हैं।

Black Section Separator

ध्यान रहे कि इसमें पत्थर, प्लास्टिक या कांच जैसी चीजें शामिल ना हों।

Black Section Separator

टांका की दीवार को गोबर और पानी के घोल से तरी करना चाहिए।

Black Section Separator

इसके बाद इसमें वनस्पतियों के अवशेषों के साथ गोबर, गौमूत्र और नीम मिला सकते हैं।

Black Section Separator

इस खाद को बनाने के लिए काली मिट्टी या सूखे खेत की मिट्टी डाल सकते हैं।

Black Section Separator

ये खाद 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।