गर्मियों में ओवरहीटिंग से ऐसे बचाएं अपना ट्रैक्टर, बढ़ जाएगी इंजन की लाइफ

गर्मियों में ट्रैक्टर के ओवरहीट होने की समस्या आम है। ट्रैक्टर से होने वाला सारा काम रुक जाता है।

ओवरहीटिंग

ट्रैक्टर में एक कूलेंट होता है जो इंजन को ओवरहीट होने से बचाता है। 

कूलेंट जरूरी

अगर आप अपने ट्रैक्टर को ओवरहीट से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसका कूलेंट जरूर चैक करें।

ओवरहीट ऐसे से बचें

खेत में काम करते वक्त कूलेंट में लीकेज की दिक्कत आ सकती है। काम पर जाने से पहले कूलेंट जरूर जांच लें। 

लीक ना हो कूलेंट

कूलेंट खराब हो तो बिना किसी देरी के इसे जरूर बदलवा लें वरना ट्रैक्टर का इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाएगा।

बदलवाएं खराब कूलेंट

रेडिएटर कूलेंट को जल्दी ठंडा करता है। इसे साफ रखें वरना इसकी खराबी से कूलेंट ठंडा नहीं होगा।

रेडिएटर साफ रखें

खेतों में लगातार जुताई ना करें। बल्कि ब्रेक लगाते हुए खेत को जोतें। इससे इंजन ओवरहीट नहीं होगा।

ब्रेक लगाकर करें जुताई