गायों को गर्मियों में लग सकती है लू, लक्षण पहचान कर ऐसे करें बचाव

गर्मियों में इंसानों की तरह गायों और पशुओं को भी लू लगती है। इससे हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है।

हीट स्ट्रोक

लू लगने पर गाय ठीक से खाना नहीं खाती हैं और हांफती हैं।

ये हैं लक्षण

नाक से खून आता है और दस्त लग जाते हैं। आंख-नाक भी लाल होने लगते हैं।

हो जाता है बुरा हाल

गायों को सीधे धूप में बिल्कुल ना बांधे। दोपहर के समय पशुशाला के अंदर जरूर रखें।

कैसे करें बचाव

पशुशाला में खस या जूट की बोरी लगाएं और उसे गीला कर दें। पशुओं को बाहर भी रखें तो सिर्फ छांव में।

ऐसे रखें ख्याल

पशुओं को ऐसी जगह पर रखें जहां खुली जगह हो और हवा लगती रहे। घुटन वाली संकरी जगह ना हो।

डेयरी फार्मर दें ध्यान

गायों को गर्मी के अनुसार खुराक दें और पानी की कमी तो बिल्कुल ना होने दें।

खानपान भी जरूरी