गाय-भैंस का करा रहे हैं कृत्रिम गर्भाधान तो बुल के बारे में जान लें ये जरूरी बातें

किसान इन दिनों अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी करा रहे हैं और ये तेजी से चलन में आ रहा है।

कृत्रिम गर्भाधान

हम आपको एनिमल एक्सपर्ट्स की वो जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको गाय-भैंस का गर्भाधान कराते वक्त रखना है।

इन बातों का रखें ध्यान

बुल को किसी भी भैंसा बुग्गी व गाड़ी में जोता ना गया होगा मतलब कि उसका उपयोग कर्मशियल काम में ना किया गया हो।

ऐसा ना हो बुल

बुल का वीर्य लेने से पहले उसके बारे में ये जान लें कि उसकी मां कितना दूध देती थी। 

बुल की जानकारी

बुल की उम्र कम से कम ढाई साल होनी चाहिए और उसका वजन 350 किलो होना चाहिए।

कितनी हो उम्र

बुल की हर 6 महीने पर खून जांच की गई हो और उसका समय पर टीकाकरण होता हो।

मेडिकल जांच

बुल की रोज मालिश होती हो और उसे बराबर नहलाया जाता हो।

बुल का ख्याल