Black Section Separator

सेब की खेती में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी, वरना हो जाएगा घाटा

Black Section Separator

सेब कितना फायदेमंद होता है ये तो सब जानते हैं। इसलिए किसान भी इससे मुनाफा कमाते हैं।

Black Section Separator

सेब की खेती के लिए सबसे पहले खुला इलाका चाहिए जहां 18 से 24 डिग्री का तापमान हो।

Black Section Separator

इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी की जरूरत होती है जिसका पीएच 6-7 हो।

Black Section Separator

पौधे नर्सरी से लाएं और ध्यान रहे कि पौधा एक साल पुराना होना चाहिए।

Black Section Separator

सेब के लिए सन फ्यूजी, रेड चीफ, ओरेगन स्पर, रॉयल डिलिशियस किस्में बढ़िया होती हैं।

Black Section Separator

सेब की वृद्धि के लिए नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस जैसे तत्व जरूर डालें।

Black Section Separator

एक एकड़ खेत में लगभग 400 सेब के पौधे लगाए जा सकते हैं।

Black Section Separator

सेब का पौधा 5 साल बाद फल देना शुरू होता है। एक पौधे से सालाना 10-20 किलो सेब मिलता है।

Black Section Separator

सेब के पौधे में कीट-रोग भी काफी लगते हैं, इसलिए समय पर उपचार करना जरूरी होता है।