Black Section Separator

सरसों की खली है फसल के लिए वरदान, लेकिन ऐसे करें इस्तेमाल

Black Section Separator

आजकल जैविक खेती का जोर है और इसके लिए कई तरह की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Black Section Separator

सरसों की खली से भी बढ़िया जैविक खाद बन जाती है।

Black Section Separator

सरसों की खली की खाद से फसल में बीमारी नहीं लगती और पोषण भी मिलता है। 

Black Section Separator

अगर पौधों में ग्रोथ नहीं है तो सरसो की खली कारगर होती है।

Black Section Separator

इस खाद को बनाने के लिए एक बड़े ड्रम में खली को भिगोकर रख दें।

Black Section Separator

बीच-बीच में इसे हिला लें और 5 दिन में ये तैयार हो जाएगी।

Black Section Separator

अब ड्रम में पानी मिलाकर इसका घोल बना लें और इसे खेत में डाल सकते हैं।

Black Section Separator

इस खाद को पानी की सिंचाई के साथ भी खेतों में डाला जा सकता है। 

Black Section Separator

किसान एक एकड़ में 18 किलोग्राम सरसो की खली का प्रयोग कर सकते हैं।