गांव मे खोलिए मिट्टी जांच केंद्र, होगी मोटी कमाई, सरकार दे रही है सब्सिडी

हमारे देश में मिट्टी जांच केंद्र की काफी कमी है जिसकी वजह से इसे खोलने से आपकी बढ़िया कमाई होगी।

मिट्टी जांच केंद्र से कमाई

सरकार सॉइल हेल्थ कार्ड की योजना के तहत ये मिट्टी जांच केंद्र खुलवा रही है।

सरकार की योजना

एक जांच केंद्र तो आप गांव में किसी जगह पर खोल सकते हैं दूसरा विकल्प मोबाइल टेस्टिंग वैन का है।

दो तरह के मिट्टी जांच केंद्र

मिट्टी जांच केंद्र खोलने का खर्चा करीब 5 लाख का है लेकिन 3.75 लाख रुपये की सब्सिडी मिल जाती है।

कितनी लागत

ये केंद्र खोलने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा एग्री क्लीनिक और कृषि की जानकारी हो।

क्या है योग्यता?

आप मिट्टी जांच केंद्र खोलने के लिए जिले के कृषि कार्यालय में जाकर उपनिदेशक या संयुक्‍त निदेशक से मिल सकते हैं।

कहां करें संपर्क

आप agricoop.nic.in और soilhealth.dac.gov.in वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई