Black Section Separator

मुर्गियों के पंख से बनते हैं कागज और कपड़े, वेस्ट नहीं जाता एक भी अंग

Black Section Separator

भारत में मुर्गी पालन करके बहुत से किसान जमकर मुनाफा कमा रहे हैं।

Black Section Separator

मुर्गियों को वैसे तो अंडे और मांस के लिए पाला जाता है। लेकिन इसके पंख भी काम आते हैं।

Black Section Separator

मुर्गियों के पंख से कागज और कपड़े बनाए जाते हैं। इससे भी फायदा होता है।

Black Section Separator

मुर्गियों के पंखों को सेनेटाइज करके इससे धागे बनाए जाते हैं।

Black Section Separator

इन्हीं धागों से फिर अगले प्रोसेस में कपड़े बनते हैं।

Black Section Separator

एक किलो मुर्गी के पंखों से 12 प्रतिशत कपड़ा बनाया जा सकता है। 

Black Section Separator

जबकि एक किलो पंखों से 88 फीसदी पेपर मैटेरियल बनाया जाता है।

Black Section Separator

अगर 1 किलो पेपर बनाया जाता है तो इसमें 10 लीटर पानी लगता है।

Black Section Separator

इस तरह मुर्गी पंखों से पेपर और कागज बनाने की ट्रेनिंग लेकर भी लोग मुनाफा कमा सकते हैं।