1 हेक्टेयर में उगा सकते हैं 60 क्विंटल फालसे, बस ऐसे करें खेती

फालसा खट्टा-मीठा फल होता है। इसका शरबत गर्मियों में बहुत राहत देता है।

गर्मियों के लिए फालसा

थार प्रगति, शरबती, लंबा और बौना कुछ ऐसी किस्में हैं जो बढ़िया उत्पादन देती हैं। 

फालसे की किस्में

इसके लिए दोमट मिट्टी बढ़िया होती है लेकिन ये हर प्रकार की मिट्टी में उग जाता है। 

कैसी मिट्टी चाहिए?

फालसा को उभरी हुई जमीन के बैड पर बीज को 2 सेंटीमीटर गहरी 10 सेंटीमीटर की दूरी पर बोएं। 

कैसे बोएं?

रोपाई से पहले गोबर की सड़ी खाद, नाइट्रोजन,पोटेशियम और फोस्फोरस जरूरत अनुसार डालें। 

क्या डालें खाद?

गर्मियों में 15 से 20 दिनों में सिंचाई करें। बारिश के मौसम में बिल्कुल पानी ना दें। वहीं सर्दियों में  4-6 हफ्ते में एक बार काफी है।

सिंचाई

एक हेक्टेयर में 1200 से 1500 पौधे लगा सकते हैं। जिनसे साल में 50 से 60 क्विंटल फल मिल जाते हैं।

कितना उत्पादन