Black Section Separator

ऐसे लगाएं 'पूसा बासमती धान 1509', मार्केट में मिलेगा बेस्ट प्राइज

Black Section Separator

पूसा बासमती धान 1509 को उत्तर भारत के लिए 2013 में विकसित किया गया था।

Black Section Separator

यह किस्म पूसा बासमती 1121 की सभी प्रमुख कमजोरियों को दूर करती है।

Black Section Separator

एक एकड़ खेत के लिए करीब 5 किलो बीज की जरूरत होती है।

Black Section Separator

इसे लगाने के लिए कतार से कतार की दूरी 20 सेमी. पौधे से पौधे की दूरी 15 सेमी रखें।

Black Section Separator

1509 धान जल्दी पककर तैयार होता है। ये 115 दिनों में परिपक्व होता है।

Black Section Separator

चूंकि ये धान जल्दी तैयार होता है इसलिए इससे 6 सिंचाबचती है।

Black Section Separator

धान की इस किस्म से एक हेक्टेयर खेत में 5 टन फसल होती है।

Black Section Separator

इस धान को किसान 17 मई से 21 जून तक लगा सकते हैं।

Black Section Separator

मार्केट में इस धान को आराम से 3600 रुपये प्रति क्विंटल में बेच सकते हैं।