अमरूद की इस किस्म को लगाएंगे तो 3 गुना बढ़ जाएगी कमाई

किसान खेती के साथ फलों से भी अपनी अच्छी खासी कमाई करता है जिनमें से अमरूद भी एक है।

फलों की खेती

आम अमरूद के मुकाबले किसानों को पारंपरिक से हटकर नई किस्म के अमरूद लगाने चाहिए।

अमरूद की अलग किस्म

जापानी रेड डायमंड अमरूद अंदर से लाल रंग का होता है और इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है।

जापानी रेड डायमंड

ये अमरूद मीठा और स्वादिष्ट तो ही है, इसके अलावा ये पौष्टिक भी है।

स्वाद में अव्वल

सामान्य अमरूद की कीमत जहां 50-60 रुपये किलो होती है, वहीं ये अमरूद 150 तक में बिकता है।

अच्छी खासी कमाई

अगर आप सामान्य अमरूद से साल का एक लाख कमाते हैं तो इससे आप तीन लाख रुपये कमाएंगे।

तीन लाख की कमाई