Black Section Separator

केले की खेती से लेनी है बंपर पैदावार, तो बिल्कुल मिस ना करें ये बातें

Black Section Separator

केले की खेती 20 से 30 डिग्री सेल्सियस में सबसे बढ़िया होती है।

Black Section Separator

पौधे लगाने से पहले मिट्टी जरूर जांच ले। इसके लिए 6.5 से 7.5 पीएच होना चाहिए।

Black Section Separator

अगर पीएच कम है तो इसे चूना या जिप्सम डालकर बढ़ा सकते हैं।

Black Section Separator

केले की खेती से पहले ढेंचा, लोबिया जैसी हरी खाद की फसल उगाकर उसे जमीन में गाड़ दें।

Black Section Separator

टिशू कल्चर से तैयार पौधे लगाएंगे तो इनसे एक साल में फल मिलने लगेगा।

Black Section Separator

अगर 40-50 टन प्रति हेक्टेयर गोबर की खाद खेत में डालेंगे तो उत्पादन में वृद्धि होगी।

Black Section Separator

ध्यान रहे कि खेत में जल जमाव की स्थिति ना हो। वरना पौधे की वृद्धि रुक जाती है।

Black Section Separator

केले के पौधे को गर्म और तेज हवाओं से बचाने की जरूरत होती है।

Black Section Separator

केले के खेत के किनारे वायुरोधक पौधे जरूर लगाएं। वरना नुकसान हो सकता है।