Black Section Separator

धान में दिखाई दें ये रोग तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, वरना फसल हो जाएगी बर्बाद

Black Section Separator

पूरे भारत में बड़ी मात्रा में धान लगाया जाता है लेकिन इसका ख्याल भी रखना पड़ता है।

Black Section Separator

धान की फसल में कई रोग भी लगते हैं, जिससे फसल भी बर्बाद हो सकती है।

Black Section Separator

आइए आपको इसमें लगने वाले कुछ प्रमुख रोगों के बारे में बताते हैं।

Black Section Separator

पहला झुलसा रोग है जिसमें धान की पत्तियां नोक और किनारों से खराब होने लगती हैं।

Black Section Separator

ये रोग खेत में कभी भी और कहीं से भी लगना शुरू हो जाता है।

Black Section Separator

दूसरा खैरा रोग है। इसमें  निचली पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।

Black Section Separator

इसके अलावा बात करें तो जीवाणु पर्ण, अंगमारी रोग, ब्लास्ट या झोंका रोग भी लगते हैं।

Black Section Separator

धान में  बकानी रोग, स्टेम बोरर कीट, लीफ फोल्ड कीट, हॉपर, सैनिक कीट लगते हैं।

Black Section Separator

इन रोगों से छुटकारा पाने के लिए रोग के मुताबिक नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क करें।