Black Section Separator

कम पानी में भी बढ़िया पैदावार देती हैं आलू की ये किस्में, जान लें इनकी खासियत

Black Section Separator

जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में कई तरह की फसलों को विकसित किया जा रहा है।

Black Section Separator

इन्हीं में से एक आलू भी है क्योंकि आलू भारत में बड़ी मात्रा में उगाया जाता है।

Black Section Separator

भारत विश्व में आलू उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर आता है।

Black Section Separator

एक किलो आलू उगाने में इलाके के हिसाब से 125 से लेकर 250 लीटर पानी लग जाता है।

Black Section Separator

साल 2005 में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आलू की नई किस्में विकसित करना शुरू किया गया था।

Black Section Separator

साल 2020 में इन नई किस्मों को किसानों के लिए तैयार कर दिया गया था।

Black Section Separator

इन नई किस्मों के नाम कुफरी थार-1, कुफरी थार-2 और कुफरी थार-3 हैं।

Black Section Separator

एक किलो आलू के उत्पादन में इन नई किस्में में 80 से 100 लीटर पानी ही इस्तेमाल होता है।

Black Section Separator

इन किस्मों से एक हेक्टेयर में करीब 35 टन आलू का उत्पादन होता है।