Black Section Separator

खरपतवार से बचना है तो करें ये कारगर उपाय

Black Section Separator

खरपतवार नियंत्रण ना किया जाए तो उत्पादन 35% तक कम भी हो सकता है।

Black Section Separator

बीज बोने के 48 घंटों के अंदर ही आप खरपतवार रोकथाम शुरू कर सकते हैं।

Black Section Separator

3 लीटर पेंडीमेथालिन को 1 हजार लीटर पानी में  घोल लें।

Black Section Separator

इस घोल को एक एकड़ खेत में पीछे की ओर चलते हुए छिड़कें।

Black Section Separator

इससे  करीब 20 दिन के लिए खरपतवार से छुटकारा मिल जाएगा।

Black Section Separator

वहीं 25-30 दिन बाद आप इमिजाथाइपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Black Section Separator

वहीं दो गुड़ाइयां बिजाई के 21 दिन और 35 दिन बाद जरूर करें।

Black Section Separator

अगर आप हरी खाद का उपयोग करते हैं तो इससे भी खरपतवार कम उगते हैं।

Black Section Separator

गोबर की सड़ी हुई खाद भी खरपतवार को कम करने में कारगर मानी जाती है।